अमरावती

Published: Oct 09, 2022 01:53 AM IST

Durga immersionवर्धा नदी में डूबते 2 की जान बचाई, दुर्गा विसर्जन के दौरान कौंडण्यपुर की घटना

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

कुर्हा (सं). श्रीक्षेत्र कौंडण्यपुर की वर्धा नदी घाट पर दुर्गादेवी विसर्जन के लिए लिए आए अमरावती के राजापेठ मंडल के दो कार्यकर्ता अचानक नदी के पानी में डूबने लए. लेकिन समय रहते नाव चालक स्वप्नील केवदे ने बगैर कोई विलंब नदी में कूद कर दोनों की जान बचा ली. 

नाव चालक की समय सूचकता

अमरावती के राजापेठ से दोपहर को करीब 4 बजे कौंडण्यपुर घाट पर दुर्गादेवी विसर्जना के लिए मंडल के पदाधिकारियों के साथ भाविक आए थे. विसर्जन की विधिवत पूजा करने के बाद दुर्गादेवी मूर्ति को नदी में विसर्जित करने जाते समय दो कार्यकर्ता अचानक डूबने लए. नाव चालक स्वप्नील केवदे के ध्यान में आते ही बिना विलंब किए नदी में कूद गए और दोनों का सही सलामत बाहर निकालकर उनकी जान बचाई. नाव चालक स्वप्नील केवदे के समय सूचकता तथा सूझबूझ की प्रशंसा की जा रही है.