अमरावती

Published: Jun 23, 2020 10:09 PM IST

बारिश खेतों के बीज बहे, 5 गांवों के किसानों पर संकट

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नांदगाव खंडेश्वर. तहसील में सोमवार को हुई मुसलाधार बारिश के कारण खेतों में बोए गए बीज मिट्टी की परत के साथ बह गए, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है. किसानों पर दोबार बुआई की नौबत आयी है. एक ओर आर्थिक संकटों से जुझते हुए किसानों ने किसी तरह जुगाड़ कर बुआयी की. लेकिन अब इन किसानों पर फिर संकट आ गया है.

300 हेक्टेयर में क्षति
सोमवार को जिले के साथ ही तहसील के राजना काजना, कोहला जटेश्वर, सुकडी गुरव, हिवरा मुरादे, पापल गांव में भी मुसलाधार बारिश हुई. 300 हेक्टेअर से अधिक खेतों की परत इस बारिश के पानी के साथ बह गई. इस परत के साथ बोए गए बीज भी बहने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. रवींद्र मुंदे के खेत खराब होने के साथ ही खेत में लगा स्प्रिंकलर पंप, पास में रखी मिक्सर मशीन भी बह गई.  इस बारिश के कारण 5 गांव के किसान मुसीबत में है.