अमरावती

Published: May 21, 2020 10:16 PM IST

अमरावतीदो व्यापारियों की दूकान सील, जुर्मानात्मक कार्रवाई- नगर परिषद ने की कार्रवाई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
प्रतीकात्मक तस्वीर

चिमुर. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए नगर प्रशासन लाकडाउन के संबंध में जागरुकता कर रही है. इसके बावूद शहर के कुछ व्यापारी नियमों का उल्लंघन कर जिलाधीश के आदेश की अवहेलना की. इसलिए चिमूर नगर परिषद ने दो व्यापारियों की दूकान सील कर जुर्मानात्मक कर्रवाई की है.

नगर परिषद के फिरते पथक को शरद गुप्ता और पवन गुप्ता के हार्डवेयर की दूकान में भीड दिखाई दी. उसी प्रकार हैंडवाश की सुविधा नहीं थी. दूकान में 6 से अधिक लोग दिखाई दिए सूचना के बावजूद आदेश का उल्लंघन करने पर जिलाधीश के आदेश पर दोनों से 5-5 हजार रुपए जुर्माना वसूल कर दो दिन दूकान बंद रखने के आदेश नगर परिषद ने जारी किए है. यह कार्रवाई मुख्याधिकारी मंगेश खवले के नेतृत्व में नगर इंजीनियर राहुल रणदिवे, हेमंत राहुलवार, मिनाज शेख, घनश्याम उइके, शरद पाटील, प्रवीण कारेकर और नप की टीम ने की है.