अमरावती

Published: Sep 15, 2020 09:30 PM IST

अमरावतीधामणगांव में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक दूकानें, शनिवार को बंद रहेगा बाजार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

धामणगांव रेलवे. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए धामणगांव के व्यापारियों ने सुबह 9 से शाम 5 बजे तक ही दुकानें शुरू रखने का निर्णय लिया है. गुरुवार 17 सितंबर से इस पर कड़ाई से अमल करने का आवाहन धामणगांव व्यापारी संगठन सभी व्यापारियों से किया है, इतना ही नहीं तो शनिवार को पूरा बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है. 

व्यापारियों का एकमत से फैसला 
 धामणगांव रेलवे व्यापारी संगठन की बैठक किशोर टावरी के निवास पर हुई. वरिष्ठ किराना व्यवसायी शंभूलाल कुकरेजा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक का संचालन मनीष मूंधड़ा ने किया. बैठक में अशोक बुधलानी, रवि कुकरेजा, गोपाल भैया, प्रवीण सोनी, संजय राठी, प्रकाश धामंदे, प्रसन्न भंडारी, राधेश्याम मुंधडा, संजय जांगड़ा, मनोज मुंधडा, किशोर टावरी, लखन वर्मा, निलेश नानवानी,संजय बुधलानी, तरुण मुधंडा, सुजीत मुंधड़ा, पवन पनपालिया, संतोष राठी, उमेश राठी, दिनेश राठी, बंडू डहाने,सचिन मोरे,किशोर गुप्ता प्रमुख रूप से उपस्थित थे. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ यह मीटिंग ली गई. धामणगांव रेलवे में कोरोना की रोकथाम के लिए व्यापारियों के इस कदम की सर्वत्र सराहना की जा रही है.