अमरावती

Published: May 25, 2021 10:25 PM IST

अमरावतीकेवल अत्यावश्यक सेवा के लिए दौड रही एसटी, रोजाना महज 40 हजार आए

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अमरावती. कोरोना लाकडाउन के कारण लंबे समय से ठप राज्य परिवहन निगम की एसटी बस सेवा शुरू तो हुई, लेकिन केवल अत्यावश्यक सेवाओं के लिए. जिससे रोजाना महज 40 हजार रुपए की आय रापनि को हो रही है.  

प्रतिदिन 17 फेरियां

रापनि के विभाग नियंत्रक श्रीकांत गभने के अनुसार दिन भर में लगभग 17 फेरियां चल रही है. जिसमें तकरीबन 2500 किलोमीटर की यात्रा हो रही है. जिले की हर तहसील के साथ-साथ अकोला और नागपुर के लिए भी एसटी बस सोमवार 24 मई से शुरू की गई है. अमरावती बस डिपो से रवाना होने वाली एसटी बसों में परतवाड़ा, वरुड़, चांदूर रेलवे, दर्यापुर, मोर्शी, चांदूर बाजार और नांदगांव खंडेश्वर का समावेश है. इन सभी तहसीलों के लिए भी दो से तीन बस फेरियां शुरू है.