अमरावती

Published: Dec 22, 2021 11:09 PM IST

Railway3 ट्रेनों को स्टापेज दो, जूनी बस्ती में भूमिगत मार्ग बनाओ

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

बडनेरा. रेल राज्यमंत्री रावसाहब दानवे ने मुंबई मेल से अकोला जाते समय कुछ समय बडनेरा रेलवे स्टेशन का सूक्ष्म निरीक्षण किया. इस दौरान उनका स्वागत करने पहुंचे भाजपा पदाधिकारियों ने रेल सुविधा बढ़ाने संबंधी मांग की. जंक्शन रेल्वे स्टेशन बडनेरा में हावड़ा-शिर्डी, पुरी-सूरत और नागपुर-मुंबई दूरंतो ट्रेन को स्टापेज देने की मांग की गई. इस समय रेल राज्यमंत्री दानवे ने यात्रियों से भी संवाद साधा. 

दोनों एक्सेलेटर है बंद  

रेल राज्यमंत्री से शिकायत की कि बडनेरा रेलवे स्टेशन पर लगाये गए दोनों एक्सीलेटर हमेशा बंद रहते हैं. अमरावती-बडनेरा रेल मार्ग पर जुनीबस्ती में निर्माणाधीन पुल के साथ ही बारीपुरा स्थित श्मशान में जाने के लिए प्रशस्त भूमिगत मार्ग बनाया जाए.  अमरावती के लिए डाली गई कॉर्ड लाइन की बजाय सभी ट्रेनें बडनेरा स्टेशन पर ली जाए. बडनेरा रेलवे वैगन फैक्ट्री को गति मिले. इस समय भाजपा प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी, राजेश शर्मा, किरण अंबाडकर, अन्नू शर्मा समेत अन्य भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे.