अमरावती

Published: Jun 25, 2020 11:58 PM IST

कोरोना अपडेट कोरोना से शिक्षक की मौत, 12 नए पाजिटिव

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अमरावती. बडनेरा शहर में 4 दिन के जनता कर्फ्यू के बाद गुरुवार से अनलॉक हुए बडनेरा क्षेत्र में कोरोना ने कहर बरसाया. बडनेरा निवासी 6 लोगों समेत 12 लोगों की रिपोर्ट गुरुवार को पाजिटिव आई है. जबकि 48 वर्षीय कोरोना पीड़ित शिक्षक की मौत हो गई, जिससे कोरोना से हुए कुल मौतों का आंकड़ा 20 पर पहुंच गया है, वहीं कुल पाजिटिव की संख्या 472 हो गई है, जिसमें से 321 मरीज स्वस्थ हुए है.

2 दिन से चल रहा था इलाज 
बडनेरा जूनी बस्ती के अलमास कालोनी में रहने वाले 48 वर्षीय शिक्षक की रिपोर्ट 23 जून को पाजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें कोविड-19 में भर्ती किया गया. 2 दिन से अचानक उनकी तबीयत और अधिक बिगड़ गई, जिसके चलते गुरुवार की सुबह इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. इस मरीज के संपर्क में आने से पटेलनगर में और कई लोगों के रिपोर्ट पाजिटिव आई है.

बडनेरा में 6 पाजिटिव
गुरुवार को बडनेरा में कुल 6 पाजिटिव पाए गए, जिनमें जूनी बस्ती नूरनगर निवासी 32 वर्षीय महिला, जूनी बस्ती पटेलनगर निवासी 42 वर्षीय महिला, 36 वर्षीय महिला, 42 वर्षीय महिला व 12 वर्षीय बालिका, नई बस्ती निवासी 29 वर्षीय महिला का समावेश र्है. इनके अलावा साबनपुरा निवासी 52 वर्षीय पुरुष, जनता कालोनी निवासी 42 वर्षीय पुरुष, वृंदावन कालोनी निवासी 31 वर्षीय पुरुष, संतोषीनगर निवासी 40 वर्षीय पुरुष तथा ग्रामीण क्षेत्र के नांदगांव खंडेश्वर निवासी 28 वर्षीय युवक तथा मोर्शी के विचोरी ग्राम निवासी 45 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पाजिटिव आई है.