अमरावती

Published: Nov 13, 2022 12:01 AM IST

Teachers Protestवेतन के लिए शिक्षकों ने किया आंदोलन, सातवें वेतन आयोग का बकाया देने की मांग

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अमरावती. कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग की तीन किश्तों की राशि और दीपावली से पूर्व वेतन न मिलने के विरोध में जिला परिषद के शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर आंदोलन किया. यह आंदोलन महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति जिला शाखा अमरावती की ओर से किया गया. इस दौरान एक रुपए का मनीआर्डर सरकार को भेजा गया. इस मौके पर मांगों का ज्ञापन प्राथमिक उपशिक्षाधिकारी सोनवणे और कक्ष अधीक्षक प्रसन्न पंत को शिक्षक समिति ने सौंपा.

इस अवसर पर राज्य प्रचार प्रमुख राजेश सावरकर, जिला सचिव संभाजी रेवाले, महिला आघाड़ी प्रमुख सरिता काठोले सहित अन्य उपस्थित थे. पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि सरकार ने घोषणा की थी कि अक्टूबर का वेतन दीपावली से पहले दिया जाएगा. लेकिन वेतन न मिलने से शिक्षकों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ा.

आंदोलन में विनिता घुलक्षे, प्रफुल्ल वाठ, संतोष राऊत, उमेश चुनकीकर, चंद्रकांत कुरलकर, अब्दुल खलील, राजू विरुलकर, मनीष काले सहित अन्य मौजूद थे.