अमरावती

Published: Oct 28, 2020 11:32 PM IST

अमरावतीआज से फिर सजेगा बैल बाजार, यार्ड में ही होंगे खरीदी बिक्री के व्यवहार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

परतवाडा. कोरोना महामारी के चलते जिले बाजार समिति में लगने वाले बैल बाजार पर भी प्रतिबंध लगाया गया था. लगभग 6 माह से बंद यह पशु बाजार अब गुरुवार के आरंभ होगा. इस संदर्भ में 15 अक्टूबर को दिए गए आदेश के बाद अब इस बाजार में चहल पहल होगी. अब तक अनाधिकृत रुप से सड़क पर लगने वाला यह बाजार अब मार्केट यार्ड में लगेगा. 

नियमों के पालन की सख्ति

अचलपुर कृषी उपज मंडी में हर गुरूवार को  गाय, भैंस, भेड़, बकरियों की खरीदी बिक्री होती है. इस गुरुवार से आरंभ होने वाले इस बाजार में 6 फिट का अंतर रखते हुए व मास्क लगाकर ही व्यवहार करने की अनुमति दी गई है.  नियम का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना ठोंका जाएगा. अनेक माह से बंद इस बाजार के खुलने से इस व्यवसाय से जुड़े लोगों व पशु पालकों में राहत है.  

जिलाधिकारी के आदेश

जिलाधिकारी के आदेश पर अब यह पशु बाजार शुरु किया जाएगा. लेकिन नियमों के पालन की सख्ति होगी. बाजार शुरु करने की आवश्यक तैयारियां पूरी हो गई है. – मंगेश भेटालु, प्रभारी सचिव