अमरावती

Published: May 29, 2020 07:40 PM IST

अमरावतीपूर्व मंत्री ने किया क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण-व्यवस्था व सुविधाओं का लिया जायजा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अमरावती. महापौर चेतन गांवडे व पूर्व पालकमंत्री डा. सुनील देशमुख ने जिला कोविड-19 अस्पताल समेत क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. यहां की व्यवस्था व सुविधाओं का जायजा लिया. इस समय डा. देशमुख ने कहा कि प्रशासन यदि 99 प्रश काम अच्छे करता है और एक काम गलत करता है तो सभी उस एक गलत काम पर आवाज उठाते हैं, इसलिए प्रशासन को वह गलती भी नहीं करनी चाहिए. इस सलाह के साथ डाक्टरों समेत यहां काम करनेवाले अधिकारियों का ढांढस बंधाया.

MJP से करे अतिरिक्त डिमांड
उन्होंने शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय, शासकीय विदर्भ ज्ञान विज्ञान संस्था, आदिवासी छात्रावास आदि क्वारंटाइन कक्ष का निरीक्षण किया. कोविड-19 में यदि पेयजल की समस्या है तो महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण से संपर्क कर अतिरिक्त व्यवस्था करने तथा प्रस्ताव तैयार करने का सुझाव दिया. मनपा द्वारा नियुक्त स्वास्थ्य टीम के कर्मचारियों से भी चर्चा की. क्वारंटाइन सेंटर की भी व्यवस्था देख डा. देशमुख ने संतोष व्यक्त किया. इस समय मनपा पक्ष नेता सुनील काले, जिला शल्य चिकित्सक श्यामसुंदर निकम आदि उपस्थित थे.