अमरावती

Published: Jun 02, 2021 10:19 PM IST

अमरावतीसंभाग का पाजिटिविटी रेट 3.87 पर लुढ़का, नियम पालने से घटी मरीजों की संख्या

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

अमरावती. मई के पहले सप्ताह में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण औसतन 18.23 पर पहुंच चुका पाजिटिविटी रेट बुधवार 2 जून तक 3.87 पर लुढ़क गया. स्वास्थ्य सूत्रों के अनुसार 3 मई से 9 मई तक सर्वाधिक 27.47 का पाजिटिविटी रेट अमरावती जिला का था. लाकडाउन में कड़े प्रतिबंध के कारण कोरोनी मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट के कारण यह पाजिटिविटी रेट कम हो पाया है. जिसके कारण राज्य में आगामी 15 जून तक कड़ा लाकडाउन रहने पर भी संभाग के सभी पांच जिलों में शिथिलता दी गई है. 

संभाग में पाजिटिविटी रेट पर एक नजर

जिला 17 मई से 23 मई 31 मई से 2 जून दो सप्ताह में मौतें

अमरावती 16.65 4.98 142

अकोला 12.70 4.48 104

यवतमाल 6.06 2.04 103

बुलडाना 11.61 3.98 60

वाशिम 10.19 3.87 23

कुल10.953.87432