अमरावती

Published: May 14, 2021 10:54 PM IST

Vaccinationजितनी वैक्सीन, उतनों को ही टोकन, वैक्सीनेशन सेंटरों पर नया नियोजन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अमरावती.  शहर के वैक्सीनेशन सेंटरों पर उमड़ती भीड़ पर काबू पाने के लिए अब शहर के प्रत्येक टीकाकरण केंद्रों पर जितने टीके उपलब्ध है, उतने ही टोकन का वितरण कर वैक्सीनेशन कराया जा रहा है. शुक्रवार से इस नए नियोजन अंतर्गत टीकाकरण करना शुरू कर दिया गया है. ऐसी जानकारी मनपा उपायुक्त रवि पवार ने दी. जनता से भी सहयोग की अपील उन्होंने की. 

3 चरणों में टोकन

शहर के वैक्सीनेशन केद्रों पर जितने डोज उपलब्ध हो रहे है. उसी हिसाब से टोकन वितरित कर भीड़ टाली जा रही है. सुबह 7 बजे, 9 बजे व 11 बजे ऐसे तीन चरणों में टोकन का वितरण करने के निर्देश दिए गए है. जिससे जितने टीके है, उतने ही लोग वैक्सीनेशन की कतार में मौजूद रहेंगे. इस टोकन सिस्टम से भीड़ तथा असुविधा कम होंगी. यह दावा भी उपायुक्त रवि पवार ने किया. 

टिकाकरण केंदों का दौरा

उपायुक्त रवि पवार ने शुक्रवार को शहर के डेंटल कालेज, आयसोलेशन अस्पताल, राहुल नगर, सबनिस प्लाट, दस्तुर नगर, मोदी अस्पताल बडनेरा,मसानगंज, महेंद्र कालनी, नागपुरी गेट, भाजीबाजार व तखतमल होमीओपैथी कालेज इन टिकाकरण केंदों का दौरा किया. अभी केवल 45 से अधिक आयु गुट के लोगों को ही टिका लग रहा है.

इसलिए युवा वर्ग अभी संयम बरते यह अपिल उपायुक्त पवार ने की. इस अवसर पर डा. नितीन रघुवंशी, डा. स्वाती कोवे, डा. मेहरजबिन फिरदोस, डा. मनोज मुंधडा, डा. पोर्णिमा उघडे, डा. माधवी वानखडे, डा. सायमा शेख, डा. शारदा टेकाडे,डा. प्रतिभा आत्राम, डा. फिरोज खान, डा. राहुल माहुले, डा. वैशाली मोटघरे,डा. गजानन चर्लेवार आदी उपस्थित थे. 

ईद के दिन भी आन डयुटी

मनपा के विभिन्न वैक्सीनेशन सेंटरों पर रमजान ईद के दिन भी मुस्लिम डाक्टर,स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सेवा को प्राधान्य दिया. डा. मेहरजबिन फिरदोस, डा. सायमा शेख, डा. फिरोज खान समेत ऐसे सभी की सेवा का गौरव भी उपायुक्त पवार ने किया.