अमरावती

Published: Mar 03, 2023 01:25 AM IST

No-confidence motionसावंगा बुजुर्ग ग्रापं के सरपंच को गवाना पड़ा पद, पारित हुआ अविश्वास प्रस्ताव

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

चांदूर रेलवे (सं). तालुका के सावंगा बुजुर्ग ग्राम पंचायत सरपंच के विरोध में अविश्वास प्रस्ताव पास होने के चलते उन्हें अपना सरपंच पद गंवाना पड़ा. डेढ़ साल पहले 2021 में इस ग्राम पंचायत की चुनाव हुए थे जिसमें उस समय 7 सदस्य इस ग्राम पंचायत से चुनकर आए थे, जिसमें सर्वसम्मति से उस समय अंबू प्रकाश पाटिल इन्हें सरपंच नियुक्त किया गया था. इसके बाद गांव में होने वाले किसी भी काम में सदस्य के सम्मति ना लेने के चलते सभी ग्राम पंचायत सदस्यों ने उनके विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाकर अपना समर्थन निकाल लिया.

जिसके चलते उन्हें आज अपना सरपंच पद गवाना पड़ा, बुधवार को हुए इस अविश्वास प्रस्ताव की प्रकिया में माननीय तहसीलदार राजेंद्र इंगले, ग्रामसेवक गजभिए, उपसरपंच सारिका सोलंके सदस्य भारती बागडे, दिलावर शाह फकीर, दुर्गा सोलंके, अरुण कटारे, गजानन दुबे, सभी  ग्राम पंचायत सदस्य मौजूद थे.

सभी सदस्यों को विश्वास में लेकर काम

मैंने हर काम का ग्राम पंचायत में प्रस्ताव पारित कर किया सभी सदस्यों को विश्वास में लेकर काम किया चाहे तो आप ग्राम पंचायत का रजिस्टर चेक कर सकते हैं रजिस्टर में सभी के हस्ताक्षर मौजूद है.

-अंबू प्रकाश पाटिल, पूर्व सरपंच सवंगा बुगुर्ज