अमरावती

Published: Jun 28, 2021 10:11 PM IST

अमरावतीसिटी में होंगा अंधकार, स्ट्रीट लाईट की बिजली काटने एएमसी को पत्र

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अमरावती. शहर के स्ट्रीट लाईट बंद होने की नौबत आ गई है. स्ट्रीट लाईट पर 2 करोड़ 16 लाख रुपए चालू व कुल 19 करोड़ 18 लाख रुपए का बिजली बिल बकाया है. जिससे विद्युत महावितरण कंपनी ने शहर में स्ट्रीट लाईट के बिजली कनेक्शन काटने महानगरपालिका को पत्र दिया है.   

एलबीटी वसूली से बढ़ा बकाया

बिजली पर स्थानीय संस्था कर (एलबीटी) लगाए जाने का प्रावधान था. एलबीटी की वसूली करने को लेकर महापालिका ने उस समय विद्युत महावितरण कंपनी को पत्र दिया था. जिसके बाद स्ट्रीट लाईट के बिजली बिल और एलबीटी वसूली प्रकरण शुरू हुआ. जिससे स्ट्रीट लाईट की बिजली बिल वसूली लंबित रहने से बकाया बढ़ता गया. मनपा पर लगभग 19 करोड़ 18 लाख रुपए का बकाया हो गया है. 

स्ट्रीट लाईट बंद करेंगे

शहर में स्ट्रीट लाईट का बकाया बिल बढ़ता जा रहा है. चालू बिल 2 करोड़ 18 लाख रुपये है. कुल बकाया 19 करोड़ पर पहुंमच गया है. स्ट्रीट लाईट बंद करने महानगरपालिका प्रशासन को पत्र दिया है. -आनंद काटकर, कार्यकारी अभियंता, महावितरण

बंद नहीं होंगे स्ट्रीट लाईट 

शहर में स्ट्रीट लाईट बंद नहीं होने देंगे. विद्युत महावितरण कंपनी पर स्थानीय संस्था कर (एलबीटी) का बकाया है. इसको लेकर महावितरण के साथ पत्र व्यवहार शुरू है. एलबीटी वसूल करने की कार्रवाई शुरू है. – प्रशांत रोडे, आयुक्त