अमरावती

Published: Jul 07, 2020 10:58 PM IST

बाघ दहशत हाईवे पर दिखा बाघ, गोरेगांव के किसानों में दहशत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

वरुड़. तहसील के जरुड़ वन परिक्षेत्र में आने वाले नागझिरा गोरेगांव में सोमवार को शाम 7 बजे बाघ दिखाई देने से पूरे क्षेत्र में दहशत है. यह बाघ हाईवे पर दिखा, जिससे खरीफ की बुआई का समय होने के बाद भी कोई किसान व खेत मजदूर मंगलवार को खेतों में नहीं गए. 

नीलगाय के शिकार की भी चर्चा
हाईवे पर यह बाघ सड़क पार करता हुआ अनेक लोगों को दिखाई दिया, जिसकी सूचना ग्राम पंचायत प्रशासन को दिए जाने के बाद गांव में मुनादि पिटवाई गई व सतर्कता की अपील की गई. बाघ द्वारा नीलगाय का शिकार किए जाने की भी चर्चा है. बाघ के पैरों के निशान भी दिखाई दिए. वनाधिकारी आनंद सुरत्ने के मार्गदर्शन में वनविभाग की टीम मानिटरिंग कर रही है.