अमरावती

Published: May 29, 2021 10:30 PM IST

अमरावतीसुबह 8 बजे टीके के लिए टोकन, 84 दिन पूर्ण करने पर ही दूसरा डोज

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अमरावती. रविवार  30 मई को शहर के सभी 14 वैक्सीनेशन सेंटरों पर 45 से अधिक आयु गुट वालें लोगों का टीकाकरण शुरू रहेगा. इन सेंटरों पर कोविशिल्ड वैक्सीन उपलब्ध है. आनलाईन रजिस्ट्रेशन करने वालों को ही प्राथमिकता से टीकाकरण किया जाएगा. जिसके लिए सुबह 8 बजे टोकन वितरण किया जाएंगे. जिन लोगों को कोविशिल्ड वैक्सिन का पहला डोज लिए 84 दिन पूर्ण हो गए है. ऐसे व्यक्तियों को ही वैक्सीन का दूसरा डोज दिया जाएगा, यह जानकारी शहरी स्वास्थ्य अधिकारी डा. विशाल काले ने दी है.

इन केद्रों पर वैक्सीनेशन सुविधा

कोविशिल्ड वैक्सीन का पहला डोज लेने के लिए नागरिकों को शहर के मनपा अस्पताल भाजी बाजार, यंग मुस्लिम सोसायटी सेंटर नागपुरी गेट, मनपा अस्पताल मसानगंज, शहरी स्वास्थ्य केंद्र महेंद्र कालनी, दंत महाविद्यालय अस्पताल, शहरी स्वास्थ्य केंद्र दस्तुर नगर, पंजाबराव देशमुख महाविद्यालय अस्पताल, आयसोलेशन अस्पताल. मनपा मोदी अस्पताल बडनेरा, हरीभाऊ वाट अस्पताल, बडनेरा, शहरी स्वास्थ्य केंद्र विलास नगर, मनपा अस्पताल  बिच्छु टेकडी, मनपा अस्पताल,सबनिस प्लाट व तखतमल श्रीवल्लभ होमिओपैथिक अस्पताल में कोविशिल्ड वैक्सीन उपलब्ध है.