अमरावती

Published: Sep 29, 2020 06:46 PM IST

अमरावतीसिटी में वाहनों को नहीं लग रहे जामर, 15 जामर व स्पीडगन का उपयोग नहीं

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अमरावती. शहर में ट्राफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. शहर में सीमेंटीकरण के काम अब लगभग निपट चुके है. उसके बाद भी ट्राफिक पुलिस सीमेंटीकरण के काम शुरू रहने का कारण बताकर जामर की कार्रवाई नहीं किये जाने की बात स्पष्ट कर रही है. फलस्वरुप शहर में ट्रक, कार समेत फोर विलर सड़कों पर पार्क की जा रही है. जिससे ट्राफिक व्यवस्था में व्यवधान निर्माण हो रहा है.

धूल खा रहे 15 जामर

ट्राफिक पुलिस का कहना है कि यदि वाहनों को जामर लगाया जाए तो यहां और अधिक ट्राफिक जाम होनेकी संभावना रहती है, इसीलिए फिलहाल कार्रवाई नहीं हो रही. हालांकि पुलिस के पास इन वाहनों परकार्रवाई करने के लिए 15 जामर व 1 स्पीडगन उपलब्ध है, लेकिन उपयोग ना होने से धुल में पड़े है. इसी तरह शहर में तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण पाने के लिये स्पीड गन का भी उपयोग नहीं किया जा रहा है. जिससे मोटर साइकिल-फोर व्हिलर की रफ्तार भी शहर में दुर्घटना का कारण बना है.

पुलिस कार्रवाई लगातार जारी

शहर में अधिकांश जगह सडक निर्माण होने से केवल एक तरर्फा यातायात शुरु है, सडक पर पार्क होने वालेवाहनों पर लगातार कार्रवाई हो रही है, पेट्रोलिग गश्त से इन वाहनों को सडकों से खदेडा जाता है

-राहुल आठवले, ट्राफिक