अमरावती

Published: Jun 09, 2021 09:15 PM IST

अमरावतीबारिश के दिनों में भी तिवसा में जल किल्लत, ट्रैक्टर से जलापूर्ति की मांग

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

तिवसा. बीते कुछ सप्ताह से जिले में कई जगह प्री मानसून बारिश हुई. इसके बावजूद तिवसा शहर में जल किल्लत की समस्या गंभीर बनती जा रही है. 10 दिनों बाद जलापूर्ति हुई लेकिन वह भी दूषित. नगर पंचायत को बार-बार शिकायत करने के बाद भी नागरिकों की समस्या की सुध लेने के लिए कोई तैयार नहीं है. जिसके कारण नागरिकों ने कुछ क्षेत्रों में टैंकर से जलापूर्ति करने की मांग की है.

एक दूसरे पर धकेल रहे 

नियमीत जलापूर्ति के लिए तुरंत उपायोजना करने की बजाय नगर पालिका महावितरण को जिम्मेदार बता रही है. बिजली आपूर्ति खंडित होने से जलापूर्ति नहीं कर पा रहे हैं, ऐसा कहां जा रहा है. जिसके कारण प्रभाग क्रमांक 14 के नागरिकों ने टैंकर से जलापूर्ति करने की मांग की है. सार्वजनिक नलों को 6 दिन बाद और घरेलू नलों को 10 दिन बाद पानी आने लगा है. जिसके कारण नागरिकों को पानी के लिए बारिश के दिनों में भी भटकने पर मजबूर है.