महाराष्ट्र

Published: Feb 06, 2022 01:50 AM IST

Maharashtra Wine Policyअन्ना हजारे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखा पत्र, कहा- शराब नीति के खिलाफ अनशन करूंगा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पुणे. महाराष्ट्र के सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे (Anna Hazare) ने शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) को एक ‘स्मरण पत्र’ लिखा है। इसमें हजारे ने कहा है कि वह सुपरमार्केट और सड़क किनारे की दुकानों में शराब बेचने संबंधी राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ अनिश्चितकालीन अनशन करेंगे।

हजारे ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री को पहला पत्र लिखकर तीन फरवरी को आबकारी नीति का विरोध किया था, लेकिन इसका कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने कहा कि इसके बाद मुख्यमंत्री को याद दिलाने के लिए उन्हें स्मरण पत्र भेजना पड़ा। महाराष्ट्र सरकार ने हाल में सुपरमार्केट और किराने की दुकानों में भी शराब बेचने की अनुमति देने का फैसला किया था।

हजारे ने कहा, ‘‘इस फैसले के खिलाफ मैंने अनिश्चितकालीन अनशन करने का फैसला किया है। मैंने इस संदर्भ में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री (अजित पवार) को पत्र भेजा था, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।” (एजेंसी)