महाराष्ट्र

Published: Mar 20, 2021 03:54 PM IST

Antilia Caseगृह मंत्रालय ने दी मंजूरी, मनसुख हिरेन मौत मामले की जांच करेगी अब NIA

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली: ठाणे (Thane) के व्यवसायी मनसुख हिरन (Mansukh Hiren) की मौत की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दी गई है। मुंबई (Mumbai) में उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के आवास के बाहर विस्फोटकों से भरा वाहन पाए जाने के कुछ दिनों बाद हिरन का शव नदी किनारे पाया गया था। 

यह जानकारी शनिवार को अधिकारियों ने दी। अंबानी के आवास ‘एंटीलिया’ के बाहर विस्फोटकों से भरी स्कॉर्पियो की बरामदगी से जुड़े मामले की जांच एनआईए कर रही है और उसने सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वाजे को इस सिलसिले में गिरफ्तार किया है। एसयूवी हिरन का था। एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय ने मनसुख हिरन की मौत की जांच एनआईए को सौंपी है। 

महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) अभी तक मामले की जांच कर रहा था। हिरन पांच मार्च को मुंबई के पास एक नदी किनारे मृत पाए गए थे। उनकी पत्नी ने अपने पति की संदिग्ध तरीके से हुई मौत में वाजे के संलिप्त होने के आरोप लगाए हैं।