महाराष्ट्र

Published: Jul 28, 2021 12:51 PM IST

Assam-Mizoram Border Issueअसम-मिजोरम सीमा झड़प के दौरान IPS अधिकारी वैभव निंबालकर को लगी गोली, एयर लिफ्ट कर मुंबई लाया गया

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई: असम (Assam) और मिजोरम (Mizoram) के पुलिस (Police) बलों के बीच एक विवादित अंतरराज्यीय सीमा (Border) को लेकर गोलीबारी (Firing) में घायल (Injured) हुए आईपीएस अधिकारी वैभव निंबालकर (IPS Officer Vaibhav Nimbalkar) को विमान से मुंबई (Mumbai) लाया गया तथा उनकी यहां एक निजी अस्पताल में सर्जरी हुई। उनके सहयोगियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

महाराष्ट्र में पुणे के रहने वाले 2009 बैच के अधिकारी असम में कछार के पुलिस अधीक्षक हैं और उन्हें सोमवार को हुई गोलीबारी में चोटें आयीं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें मंगलवार शाम को विमान से लाया गया तथा मुंबई के अंधेरी इलाके में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिवार के एक सदस्य ने कहा, ‘‘निंबालकर की यहां तीन घंटे तक सर्जरी हुई जिसमें उनके शरीर से गोली के टुकड़े निकाले गए। अगला कदम उनमें किसी भी तरह का संक्रमण रोकना है।”

अधिकारी को गोली से ज्यादातर चोटें कुल्हे तथा शरीर के निचले हिस्से पर लगी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह सकारात्मक बात है कि किसी भी मुख्य अंग को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है।” उन्होंने बताया कि निंबालकर की तीन साल की बेटी है जो असम में है। मुंबई की पुलिस उपायुक्त एन अम्बिका ने बताया कि, उनकी हालत स्थिर है। वह निंबालकर के ही बैच की हैं। असम-मिजोरम सीमा पर सोमवार को हिंसक झड़पों में निंबालकर के निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) समेत छह पुलिसकर्मी तथा एक आम नागरिक मारे गए और करीब 50 अन्य घायल हो गए।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने मंगलवार को घोषणा की कि मृतकों के परिजन को 50 लाख रुपये दिए जाएंगे तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी जबकि घायलों को एक-एक लाख रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने मिजोरम सीमा पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को एक महीने का अतिरिक्त वेतन देने की भी घोषणा की। (एजेंसी)