औरंगाबाद

Published: Nov 21, 2021 09:44 PM IST

Aurangabadकृषि पंप बिजली बिलों में 1321 करोड़ छूट का मौका

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

औरंगाबाद: राज्य सरकार ने महा कृषि ऊर्जा अभियान (Agricultural Energy Campaign) के माध्यम से कृषि पंपों के बिजली बिल (Electricity Bill) के बकाया पर लगभग 66% छूट प्राप्त करने का अवसर दिया है। इसमें औरंगाबाद (Aurangabad) अंचल के साढ़े तीन लाख से अधिक किसानों के मूल बकाए से 1818 करोड़ 42 लाख रुपए माफ किए गए हैं। यदि ये किसान मार्च 2022 तक मौजूदा बिजली बिल और संशोधित बकाया का 50 प्रतिशत भुगतान करते हैं, तो उन्हें 1321 करोड़ रुपए की एक और छूट मिलेगी। 

इस बीच, उन किसानों के कृषि पंपों को बिजली आपूर्ति में कटौती करने की कार्रवाई कर रही है जो बिजली बिल बकाया राहत योजना में भाग नहीं लेते हैं और अपने वर्तमान बिजली बिलों का भुगतान भी नहीं करते हैं। चूंकि MSEDCL पर वित्तीय संकट बहुत गंभीर है, इसलिए किसानों से न्यूनतम वर्तमान बिजली बिलों का भुगतान करने का आग्रह किया जाता है।

 66 प्रतिशत की छूट दी जा रही है

ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. नितिन राउत द्वारा परिकल्पित महा कृषि ऊर्जा अभियान में कृषि पंपों के बिजली बिलों के बकाया पर लगभग 66 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। इस योजना के तहत औरंगाबाद और जालना जिले के 3 लाख 55 हजार 844 किसानों पर 4 हजार 462 करोड़ 30 लाख रुपए का बकाया है। इसमें से 1818.42 करोड़ रुपए MSEDCL द्वारा डी-पंजीकरण के साथ-साथ विलंबित आकार और ब्याज में रियायतों के माध्यम से माफ कर दिए गए हैं। साथ ही बिजली बिलों की मरम्मत कर 1 करोड़ 21 लाख का समायोजन किया गया है। इन किसानों पर अब 2,642.67 करोड़ रुपए का संशोधित बकाया है। मार्च 2022 तक, उस राशि का 50 प्रतिशत 1321.33 करोड़ रुपए है और यदि वर्तमान बिजली बिलों का भुगतान किया जाता है, तो शेष 1321.33 करोड़ रुपए भी माफ कर दिए जाएंगे।

53,901 किसानों ने योजना के लिए पंजीकरण कराया

अब तक औरंगाबाद और जालना जिलों के 53,901 किसानों ने योजना के लिए पंजीकरण कराया है। उन्होंने 18 करोड़ 58 लाख रुपये के वर्तमान बिजली बिल और 11 करोड़ 36 लाख रुपये के संशोधित बकाया का भुगतान किया है। इन सभी किसानों की नीति के अनुसार कुल रुपए इस योजना में औरंगाबाद जिले के 35 हजार 35 और जालना जिले के 18 हजार 866 किसानों ने भाग लिया है।

वित्तीय संकट में है MSEDCL 

 MSEDCL वर्तमान में बिजली बिलों के भारी बकाया के कारण बहुत कठिन वित्तीय संकट में है। इसलिए किसानों को कृषि पंपों के मौजूदा बिजली बिलों का भुगतान करना होगा। योजना में भाग नहीं लेने वाले और अपने वर्तमान बिजली बिलों का भुगतान नहीं करने वाले किसानों के कृषि पंपों को बिजली आपूर्ति में कटौती करने के लिए कार्रवाई कर रही है। इसलिए MSEDCL ने किसानों से अपील की है कि वे बिजली बिल बकाया राहत योजना में भाग लें और साथ ही वर्तमान बिजली बिलों का नियमित भुगतान करें।

2854 किसानों को बिजली बिल के बकाया से मुक्त किया जा चुका 

इस योजना का लाभ उठाकर औरंगाबाद अंचल के 2854 किसानों को बिजली बिल के बकाया से मुक्त किया जा चुका है। इन किसानों पर 6 करोड़ 24 लाख रुपए का संशोधित बकाया है। उन्होंने 1 करोड़ 15 लाख रुपए के वर्तमान बिजली बिल और 50 प्रतिशत बकाया रुपये का भुगतान किया। 3 करोड़ 12 लाख रुपए का शेष 50 प्रतिशत बकाया माफ कर दिया गया है।