औरंगाबाद

Published: Jun 17, 2020 07:46 PM IST

औरंगाबाद96 नए लोग कोरोना संक्रमित, 173 लोगों ने गंवायी जान

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

औरंगाबाद. शहर में कोरोना का कहर जारी है. बुधवार को और 96 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए है. जिसके चलते कोरोना बाधित मरीजों की संख्या 3 हजार 28 पर जा पहुंची है. उसमें 1658 कोरोना बाधित मरीज इस महामारी से पूरी तरह से मुक्त होकर घर लौटे है. आज तक 163 कोरोना पीडि़त लोगों ने अपनी जान गंवायी. सरकारी घाटी, जिला अस्पताल व निजी अस्पतालों में 1207 मरीजों पर इलाज जारी है.

बुधवार को शहर के राजीव नगर, एन-8 सिडको में 5,  रहमानिया कालोनी में 1,  मसुन नगर में 1, पलशी 2,  पेंशनपुरा में 1, भवानी नगर 1, समता नगर 2, पुष्प गार्डन 1, एसआरपीएफ कालोनी 2,  जटवाडा रोड 1, बीड बाईपास 1, नारेगांव 3, जयभवानी नगर 2,  ठाकरे नगर1,  न्यू एसटी कालोनी एन-2 सिडको, सेवन हिल 1, जिला सरकारी अस्पताल परिसर 1,  गजानन नगर, उस्मानपुरा, शिवशंकर कालोनी, शिवाजी नगर,  न्यू हनुमान नगर में 1, गारखेडा में 2, मयुर नगर में 1, राहुल नगर में 1, बजाज नगर में 1, संभाजी कालोनी में 1, मोतिवाला नगर में 1, अयोध्या  नगरी सिडको में 1, विश्व भारती कालोनी में 1, चिकलथाना में 1, ब्रिजवाडी में 1, शहानुरवाडी में 1, यशोधरा कालोनी में 1, गुलमंडी में 1, बेरी बाग में 1, सातारा परिसर में 1, रमा नगर में 2,  बजाज नगर-गुलमोहर कालोनी 2, उत्तम  नगर 1, समर्थ नगर 10 में संक्रमित मरीज पाए गए. शहर के हर इलाकों व बस्तियों में संक्रमित मरीज पाए जा रहे है. जिससे औरंगाबाद वासियों में डर का माहौल बना हुआ है.