औरंगाबाद

Published: Sep 28, 2020 09:22 PM IST

कार्रवाई नारेगांव परिसर के 22 अतिक्रमण पर कार्रवाई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

औरंगाबाद. मनपा के अतिक्रमण हटाव विभाग द्वारा सोमवार को शहर के नारेगांव में स्थित मनपा स्कूल और श्मशानभूमि के निकट स्थित अनाधिकृत कच्चे/पक्के निर्माण कार्य किए हुए 22 अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई. यह सभी अतिक्रमण यातायात में बाधा डालने वाले और मनपा की सड़क और खुली जमीन पर किए गए थे. 

मनपा की अधिकारी सविता सोनवने ने बताया कि नारेगांव के दशनाम गोसावी श्मशानभूमि के निकट कुल 4 लोहे की टपरियों को पक्के रुप का निर्माण किया गया था. इन टपरियों के चलते श्मशानभूमि में अंतिम संस्कार के लिए आनेवाले नागरिकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. टपरियों के चलते श्मशानभूमि में अंतिम संस्कार के लिए आनेवाले लोगों के वाहनों को पार्किंग भी उपलब्ध नहीं हो पा रही थी. साथ ही मनपा स्कूल से सटे और नाले पर आरक्षित जमीन पर कुछ नागरिकों ने करीबन 5 से 6 हजार स्केवेयर फिट आकार के जमीन पर शेड बनाया था. उसे हटाया गया. इसके अलावा मस्जिद के निकट मनपा की खाली पड़ी जमीन पर कच्चे रुप में किए गए निर्माण कार्य इसमें कुल 3 दुकान बनाए गए थे. इन दुकानों में मोबाइल शॉपी, चिकन शॉप की दुकान थी. इन दुकानों पर भी कार्रवाई की गई. इस तरह सोमवार को दिन भर में मनपा के अतिक्रमण विभाग ने नारेगांव में कार्रवाई करते हुए 22 अवैध निर्माण कार्यों  को तोड़ा गया. यह कार्रवाई को मनपा के अतिरिक्त आयुक्त रविन्द्र निकम, विधि सलाहकार अपर्णा थेटे, पदनिर्दशीत अधिकारी सविता सोनवने, उप अभियंता संजय कोंबडे, इमारत निरीक्षक सैयद जमशीद, आरएच राचतवार, पीआई फहिम हाशमी, नगर रचना कनिष्ठ अभियंता श्रध्दा मानकर आदि ने पूरी की.