औरंगाबाद

Published: Jul 25, 2021 10:06 PM IST

Maharashtra Politicsहमेशा शिवसेना के साथ बने रहे, विकास कार्यों को हम पूरा करेंगे- शिवसेना प्रवक्ता अंबादास दानवे

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

औरंगाबाद. शिवसेना (Shiv Sena)’यह पार्टी नहीं है, बल्कि एक शास्वत संगठन है। अड़चणों (Obstacles) और परेशानियों (Troubles) से गुजर रहे आम आदमी को मदद करना यानी संगठन है। हर व्यक्ति शिवसेना के साथ हमेशा बने रहे। नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं और सार्वजनिक विकास कार्य करना हमारी जिम्मेदारी रहेगी। यह प्रतिपादन शिवसेना प्रवक्ता (Shiv Sena Spokes Person) और विधायक अंबादास दानवे (MLA Ambadas Danve) ने यहां किया।

शिवसेना पार्टी प्रमुख और राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 11 से 31 जुलाई के दरमियान राज्य भर में शिवसंपर्क मुहिम चलायी जा रही है। उसके तहत शिवसेना  प्रवक्ता और विधायक अंबादास दानवे के नेतृत्व में औरंगाबाद पूर्व निर्वाचन क्षेत्र में शिवसैनिकों से संवाद साधा गया। तब अपने विचार में दानवे ने कहा कि शिवसैनिकों के मत स्पष्ट होने चाहिए। युवाओं को संगठन मजबूत करने के लिए हर नागरिक से संपर्क साधना चाहिए। आम  नागरिक के छोटे-छोटे प्रश्न तत्काल हल करने चाहिए। नारेगांव  में बेरोजगार का प्रश्न कोविड काल में बड़े पैमाने पर निर्माण हुआ। इस पर जल्द उपाय कर युवाओं के लिए नौकरी सम्मेलन आयोजित करने मैं प्रयासरत रहूंगा।

औद्योगिक कंपनियों से संपर्क कर युवाओं का रोजगार उपलब्ध कराकर देने का आश्वासन शिवसेना जिला प्रमुख दानवे ने नारेगांव में आयोजित बैठक में  दिया। दूसरी ओर, सेना के पूर्व विधानसभा संगठक राजू वैद्य ने कहा कि विकास कार्य होने चाहिए। बेरोजगारी का प्रश्न हल होना चाहिए। नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं मिलनी चाहिए। इसके लिए शिवसंपर्क मुहिम से सभी प्रश्न हल करने का प्रयास हम करेंगे। यह गवाही राजू वैद्य ने दी। अंत में उन्होंने शिवसैनिकों से अपील करते हुए कहा कि आगामी काल में शिवसैनिक पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए  दिन-रात इमानदारी से काम करे।

बैठक में शहर प्रमुख विश्वनाथ स्वामी, उपशहर प्रमुख वामनराव शिंदे, दिग्विजय शेरखाने, ज्ञानेश्वर डांगे, विजय वाघमारे, रवी गायकवाड़, आत्माराव पवार, मनोज गांगवे, दामु अण्णा शिंदे, किशोर आवारे, दीपक पवार, भिकनराव शेंदूरकरख् इन्द्रजीत जायभाये, विजय अडलक, गणेश कुरे, शिवाजी ठेंगडे, खंडू  आवटे, शाखा प्रमुख प्रशांत देशमुख, दिलीप झगरे, भरत लकडे, विलास जाधव, प्रल्हाद वाघमारे, सचिन  सुलताने, राज मोरे, एकनाथ निंबोलकर,  सुभाष ठाकरे, किरण महामुने, शारणअप्पा कादरे, अविराज स्वभावने, हर्षकुमार सोनवने, श्रीकांत कुलकर्णी, संजय जैसवाल, लक्ष्मण शर्मा, संदिप मते, अण्णासाहाब कोरडे, शुभम बोरसे, मयुर धनावंडे, दीपक शेलार, सतीश बोर्डे, प्रसाद गाडेकर, आकाश पोल, महिला आघाडी की कला ओझा, सुनीता आउलवार, सुनीता देव, विद्या अग्निहोत्री, पूर्व महापौर रुक्मिनी शिंदे, युवा सेना जिलाधिकारी हनुमान शिंदे आदि उपस्थित थे।