औरंगाबाद

Published: Aug 10, 2020 07:20 PM IST

तबादला औरंगाबाद के कलेक्टर उदय चौधरी का तबादला

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

औरंगाबाद. जिले के कलेक्टर उदय चौधरी का तबादला उपसचिव मुख्य सचिव कार्यालय, मंत्रालय मुंबई में रिक्त स्थान पर हुआ है. सोमवार शाम उनके तबादले के आर्डर जारी हुए. वे विभागीय कमिश्नर के सलाह पर अन्य अधिकारी के पास पदभार सौंप कर नए स्थान का पदभार स्वीकारने के आदेश सरकार ने दिए हैं.

उदय  चौधरी 2010 के आईएएस अधिकारी है. वे जलगांव निवासी हैं. बीते एक माह से उनके तबादले की चर्चा शहर में जारी थी. राज्य सरकार के अपर मुख्य सचिव सीताराम कुंटे ने उनके तबादले के आदेश सोमवार शाम जारी किए. 18 अप्रैल 2018 को उदय चौधरी ने सिंधुदुर्ग से औरंगाबाद पहुंचकर  कलेक्टर का पदभार संभाल था. उनका सवा दो साल का कार्यकाल बेहतर रहा. कोरोना काल में उदय चौधरी ने पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और मनपा की मदद से कोरोना प्रकोप को ब्रेक लगाने के लिए भरपूर प्रयास किए. कोरोना प्रकोप को ब्रेक लगाने में सफलता हाथ लग रही थी कि उनका तबादला मंत्रालय में हुआ. बीटेक मैकानिकल की डिग्री हासिल किए उदय चौधरी उम्र के 25 साल में आईएएस बने थे. औरंगाबाद आने से पूर्व वे सिंधुदुर्ग में कलेक्टर पद पर कार्यरत थे. उसके पूर्व चौधरी ने गडचिरोली में सहायक जिलाधिकारी, वर्धा में जिला परिषद सीईओ, ठाणे जिला परिषद के सीईओ पद पर कार्य किया था. चौधरी का स्थान कौन लेंगे इसको लेकर औरंगाबाद वासियों की निगाहें लगी है.