औरंगाबाद

Published: Jul 29, 2021 05:09 PM IST

Viral Videoएलोरा घाट में तेंदुआ दिखाई पड़ने से, तहसील मे खलबली मची गई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

औरंगाबाद. गुरुवार (Thursday) की सुबह करीब साडे सात बजे जिले के एलोरा घाट (Ellora Ghat) मे तेंदुआ (Leopard) नजर आने से खुलदाबाद (Khuldabad) तहसील मे हडकंप मचा गया है। तेंदुआ नजर आने के कुछ समय बाद ही उसका विडियो सोशल  मीडिया पर बड़े  पैमाने पर वायरल होने के बाद जिले के नागरिको मे दहशत का माहौल है। 

खुलदाबाद तहसील के वन परिक्षेत्र अधिकारी अण्णासाहेब पेहरकर ने परिसर के नागरिको और पर्यटको से अपील की कि वे तेंदुआ  नजर आने पर उसका विडियो  निकालने का प्रयास ना करे।  उन्होंने  परिसर के किसानो से  भी अपील की है कि वे खेतो मे विशेष ध्यान दे। इधर एलोरा मे गुफाओ की सैर करने  आनेवाले पर्यटको को तेंदूआ  दिखाई देने की जानकारी मिलने पर उनमें डर का माहोल देखा गया।

पेहरकर ने  एलोरा घाट से यात्रा करने वाले यात्रियो से भी सावधानी पूर्वक यात्रा करने की अपील की है। मिली जानकारी के अनुसार तेंदुआ एलोरा घाट से खुलदाबाद स्थित गेस्ट हाउस की ओर मुडा है। वनविभाग ने खुलताबाद गेस्ट हाउस की ओर जाने वाले नागरिको से  भी अपील की कि वे सावधानी बरतते हुए गेस्ट हाऊस की ओर जाये।