औरंगाबाद

Published: Sep 25, 2020 09:34 PM IST

जांचबजरंग चौक में नेत्र जांच शिविर संपन्न

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

औरंगाबाद. देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 70वां जन्मदिन पूरे देश में सेवा सप्ताह के रुप में मनाया जा रहा है. इसके तहत भाजपा की ओर से विविध उपक्रमों का आयोजन जारी है. सेवा सप्ताह के अंतर्गत बजरंग चौक में नेत्र जांच शिविर संपन्न हुआ था.उसमें जांच किए गए नागरिकों को शुक्रवार को पंडित दिनदयाल उपाध्याय के जयंती के उपलक्ष्य में विधायक अतुल सावे के हाथों चष्मों का वितरण किया गया. 

इस अवसर पर पूर्व नगरसेवक अनिल मकरिए, शिवाजी दांडगे, गणेश नावंदर, नारायण अण्णा सुरगनीवार, नितिन खरात, सुरेश मिटकर, रामचन्द्र जाधव, श्रीनिवास देव, दिगंबर खरात, रवि एडके, विजयसिंह झाला, दिलीप पंडित, प्रदीप ठाकरे, तेजस व्यवहारे, उदय काले, राहुल दिवेकर, सीताराम मोरलवार, रामदाय गायकवाड, सुधीर शेवाले, श्रीमती घोडतुरे उपस्थित थी.