औरंगाबाद

Published: Apr 17, 2024 01:53 PM IST

Chhatrapati Sambhajinagarछत्रपति संभाजीनगर में पानी की कमी के बीच मवेशियों के लिए लगाया चारा शिविर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
छत्रपति संभाजीनगर में चारा शिविर (प्रतीकात्मक तस्वीर)

छत्रपति संभाजीनगर: महाराष्ट्र (Maharashtra News) के छत्रपति संभाजीनगर (Chhatrapati Sambhajinagar) में पानी एवं भोजन की कमी की पृष्ठभूमि में मवेशियों के लिए एक चारा शिविर (Fodder camp) लगाया गया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थानीय विधायक प्रशांत बम्ब ने यह बात कही। पिछले मानसून सीजन में अपर्याप्त वर्षा होने के कारण छत्रपति संभाजीनगर पानी की किल्लत से जूझ रहा है। बम्ब ने मंगलवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि यहां गंगपुर तहसील के खोजेवाड़ी गांव में एक चारा शिविर लगाया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम प्रति दिन हर मवेशी के लिए करीब 10 किलोग्राम गीले एवं सूखे चारे का इंतजाम कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने किसानों से चारा शिविर में भेजे जाने वाले अपने मवेशियों की संख्या दर्ज कराने की अपील की है। शिविर में बुधवार से करीब 1000 मवेशियों को रखा जाएगा।”

बम्ब ने कहा कि किसानों को अपने मोबाइल पर अपने मवेशियों की स्थिति देखने के लिए शिविर के सीसीटीवी फुटेज तक पहुंच की सुविधा प्रदान की जाएगी।

(एजेंसी)