औरंगाबाद

Published: Oct 26, 2020 07:27 PM IST

बेचैनीफडणवीस के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर औरंगाबाद के भाजपा नेताओं में बढ़ी बेचैनी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

औरंगाबाद. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र विधानसभा के विरोधी पक्ष नेता देवेन्द्र फडणवीस शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए. वे बीते बुधवार को औरंगाबाद दौरे पर थे. तब उनके साथ स्थानीय पदाधिकारी, विधायक दिन भर साथ थे. फडणवीस पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्थानीय पदाधिकारियों में बेचैनी बढ़ी है.

बुधवार को देवेन्द्र फडणवीस अतिवृष्टि के चलते फसलों को हुए नुकसान का जायजा लेने औरंगाबाद पधारे थे. तब उनके साथ सांसद डॉ. भागवत कराड, पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और विधायक हरिभाऊ बागडे, विधायक अतुल सावे, प्रदेश प्रवक्ता शिरीष बोरालकर, जिलाध्यक्ष विजय औताडे, शहराध्यक्ष संजय केणेकर, भाजपा नेता अनिल मकरिए के अलावा कई स्थानीय पदाधिकारी दिन भर साथ थे. ये सभी पदाधिकारी सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन न करते हुए फडणवीस के साथ घूम रहे थे.

जेजे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती 

बुधवार को औरंगाबाद पहुंचे देवेन्द्र फडणवीस यहीं से बिहार चुनाव के प्रचार के लिए रवाना हुए थे. दो दिन बिहार में प्रचार दौरा करने के बाद फडणवीस की तबीयत खराब हुई. जिसके चलते वे बिहार से मुंबई पहुंचे और सरकारी जेजे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हुए. शनिवार की दोपहर देवेन्द्र फडणवीस कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर भाजपा के स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों को मिलने पर उनमें बेचैनी पायी गयी.