औरंगाबाद

Published: Jun 01, 2020 08:15 PM IST

औरंगाबादमनपा शिक्षकों को तत्काल मिले अप्रैल व मई का वेतन, कांग्रेस की मांग

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

औरंगाबाद. औरंगाबाद मनपा के स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों का अप्रैल माह का वेतन आज तक नहीं मिला है. जिला परिषद व निजी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों का वेतन होकर एक माह का समय गुजरा है. गत 8 माह से मनपा सरकार का ग्रांट आने के बाद वेतन अदा करती है.

इससे पूर्व मनपा अपनी ओर से वेतन अदा करती थी. उसी तर्ज पर मनपा प्रशासन उनके स्कूलों कार्यरत  शिक्षकों का अप्रैल व मई माह का वेतन तत्काल अदा करें. यह मांग कांग्रेस पार्टी के शहर कार्याध्यक्ष मोहसीन अहमद ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में की.

कई आर्थिक परेशानियां आ रही

उन्होंने बताया कि कोरोना संकट के दरमियान भी मनपा शिक्षकों द्वारा नागरिकों के स्वास्थ्य के सर्वे करने का काम जारी है. गत दो माह से वेतन न मिलने से उनके समक्ष कई आर्थिक परेशानियां आ रही है. कई शिक्षकों ने बैकों से कर्ज लिया हुआ है. कर्ज की अदायगी समय पर न होने से मनपा शिक्षकों को अधिक ब्याज बैंकों को अदा करना  पड़ रहा है. मनपा शिक्षकों के समक्ष आ रही परेशानियों को जानकर उन्हें तत्काल अप्रैल व मई माह का वेतन अदा करने की मांग कांग्रेस के शहर कार्याध्यक्ष मोहसीन अहमद ने मनपा प्रशासक से की.