औरंगाबाद

Published: Oct 18, 2020 11:11 PM IST

नियुक्तिसीआईआई के राष्ट्रीय टास्कफोर्स के सह अध्यक्ष बने मुकुंद कुलकर्णी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

औरंगाबाद. सीआईआई के मराठवाडा अध्यक्ष मुकुंद कुलकर्णी की नियुक्ति एमएसएमई कौन्सिल के राष्ट्रीय टास्क फोर्स के सह अध्यक्ष के रुप में की गई है. नीतित्मक बदलाव, प्रौद्योगिकी इस्तेमाल की कमजोरियां और जरुरतों का अभ्यास करना और उसके अनुसार योजनाओं का नियोजन और अमलीजामा पहनाने का काम इस टास्क फोर्स द्वारा किया जाता है.

नेशनल एमएसएमई कौन्सिल भारत के सुक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के व्यवसाय वृध्दि का माहौल तैयार करने पर लक्ष्य केन्द्रीत करता है. यह उध्दिष्ट साध्य करने के लिए यह परिषद टास्क फोर्स के माध्यम से काम करती है. जिसमें वित्त, वित्त आपूर्ति, प्रौद्योगिकी इस्तेमाल और व्यवसाय वृध्दि शामिल है. टेकसक्षम यह सीआईआई की सुक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के लिए प्रमुख प्रौद्योगिकी मुहिम है. उसमें नीतित्मक हस्तक्षेप के लिए एमएसएमई और सरकार के बीच तालमेल रहना, प्रशिक्षण और मार्गदर्शन कार्यशाला द्वारा एमएसएमई में स्पर्धात्मकता और प्रौद्योगिकी जागृति बढ़ाना जैसे प्रमुख घटकों पर लक्ष्य केन्द्रीत किया जाता है. सीआईआई मराठवाड़ा ने सुक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के लिए टेकसक्षम यह पथदर्शी प्रकल्प शुरु किया है. यह भारत का प्रमुख प्रकल्प रहेगा. यह विश्वास सीआईआई के राष्ट्रीय टास्क फोर्स के नवनियुक्त सह अध्यक्ष मुकुंद कुलकर्णी ने जताया.