औरंगाबाद

Published: Nov 27, 2020 10:47 PM IST

डरतेंदुए के हमले में एक बालक की मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

औरंगाबाद. बीड जिले की आष्टी तहसील के एक गांव में शुक्रवार को एक तेंदुए के हमले में 10 वर्षीय एक बालक की मौत हो गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

अधिकारी ने बताया कि यह घटना अपराह्र में तब हुई जब पीड़ित स्वराज भापकर किन्ही गांव में अपने रिश्तेदार के साथ खेत पर था. उन्होंने बताया कि तेंदुए ने बालक पर हमला किया और उसे खींचकर ले गया. बालक कुछ दूरी पर मृत पाया गया.

जंगली जानवरों की मौजूदगी से ग्रामीण भयभीत

संपर्क किये जाने पर गांव के सरपंच राहुल काकड़े ने बताया कि क्षेत्र में जंगली जानवरों की मौजूदगी से ग्रामीण भयभीत हैं, जबकि वन विभाग की टीम जानवरों को पकड़ने का प्रयास कर रही है, उनके पास पर्याप्त उपकरण नहीं है. गौरतलब है कि दो दिन पहले भी सुरदी गांव में एक तेंदुए ने इसी तरह एक किसान पर हमला किया था.