औरंगाबाद

Published: Jul 14, 2020 08:59 PM IST

आश्वासनपानचक्की पुल का काम जल्द शुरू होगा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

औरंगाबाद. मंगलवार की दोपहर सांसद सैयद इम्तियाज ने ऐतिहासिक पानचक्की के निकट गेट के पास एक नए समानांतर पुल के निर्माण का निरीक्षण करने के लिए साइट का दौरा किया और उपस्थित सभी संबंधित अधिकारियों को उचित निर्देश दिए. सांसद जलील ने कहा कि यह काम विशेष महत्व का है क्योंकि मौजूदा पुल छोटा है और यहां हमेशा ट्रैफिक जाम रहता. चूंकि यह कॉलेज और बामू विश्वविद्यालय का मुख्य मार्ग है, इसलिए इस सड़क पर हमेशा छात्रों की भीड़ लगी रहती है. 

इसके अलावा, दुनिया भर में प्रसिद्ध पानचक्की का दौरा करने वाले दुनिया भर के पर्यटक हमेशा ट्राफिक जाम की समस्या से दुविधा में हैं. इसी स्थिति की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए, सांसद इम्तियाज जलील ने पहले इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए सरकार से विशेष धनराशि स्वीकृत की थी, लेकिन किसी कारणवश इस मामले के निपटारे में देरी हो रही थी. सांसद इम्तियाज जलील ने विश्वास जताया कि हम सभी इस महत्वाकांक्षी परियोजना को पूरा करने के लिए मिलकर काम करेंगे और जल्द से जल्द निर्माण शुरू हो जाएगा.