औरंगाबाद

Published: Jun 20, 2020 10:15 PM IST

औरंगाबादजामा मस्जिद में क्वारंटाईन सेंटर शुरू

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

औरंगाबाद. शहर में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या पर बीते दिनों मनपा प्रशासन ने शहर के जामा मस्जिद कमेटी से क्वारंटाइन सेंटर शुरू करने के लिए पत्र व्यवहार किया था. मस्जिद कमेटी ने तत्काल क्वारंटाईन सेंटर के लिए मस्जिद के कमरे उपलब्ध  कराए. शनिवार को जामा मस्जिद में क्वारंटाईन सेंटर शुरु कर वहां समर्थनगर परिसर के 11 हायरिस्क कोरोना संदिग्धों को  भर्ती कराया गया है.

सभी सुविधाएं उपलब्ध

मनपा की स्वास्थ्य  अधिकारी डॉ. नीता पाडलकर ने बताया कि जामा मस्जिद परिसर में शुरु किए गए क्वारंटाईन सेंटर में कमरे, पानी, स्वच्छ शौचालय, खुला परिसर आदि सुविधाएं उपलब्ध है. शनिवार को क्वांरटाईन सेंटर शुरु करते ही  वहां तत्काल 11 कोरोना संदिग्धों को क्वारंटाईन किया गया है. डॉ. पाडलकर ने कहा कि जामा मस्जिद कमेटी ने क्वारंटाईन सेंटर शुरु करने के लिए मनपा प्रशासन को काफी सहयोग किया है. उन्होंने बताया कि मनपा प्रशासक आस्तिककुमार पांडेय के आदेश पर शहर अभियंता सखाराम पानझडे के मार्गदर्शन में क्वारंटाईन सेंटर पर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मापारी, उपअभियंता काटकर, सैयद जमशीद व स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी काम देख रहे है.