औरंगाबाद

Published: Dec 03, 2020 10:04 PM IST

चुनावप्रथम राउंड में सतीश चव्हाण को मिली 16 हजार 906 वोटों की लीड

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

औरंगाबाद. मराठवाड़ा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मंगलवार को हुए मतदान के बाद गुरुवार को मतगणना आरंभ हुई. देर शाम तक प्रथम राउंड की गिनती संपन्न हुई. प्रथम राउंड में इस निर्वाचन क्षेत्र के वर्तमान विधायक तथा महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार सतीश चव्हाण ने 16  हजार 906 वोटों की लीड हासिल  की  है. उनके प्रतिस्पर्धी उम्मीदवार शिरीष बोरालकर को 10 हजार 973 वोटों पर ही संतुष्ट रहना पड़ा. सतीश चव्हाण को 27 हजार 879 वोट हासिल हुए.

प्रथम राउंड में महाविकास आघाड़ी के सतीश चव्हाण ने करीब 16 हजार 906 वोटों की लीड हासिल करने के चलते उनकी जीत तय मानी जा रही है. गुरुवार की सुबह मराठवाडा के 8 जिलों के मतपेटियां खोलकर सभी बैलेट पेपर एक किए गए. उसके बाद मतणगना का काम 56 टेबलों पर गठ्ठे  बनाकर शुरु किया गया. 1 हजार वोटों का एक गठ्ठा तैयार कर वोटों की गिनती शुरू की गई. दोपहर 3 बजे तक गठ्ठे जमाने का काम जारी था. इसी दरमियान पोस्टल वोटों की गिनती की गई. कुल 1248 पोस्टल मतों में 175 वोट जाया हुए. पोस्टल वोटों में भी सतीश चव्हाण ने 314 वोटो की लीड ली. कुल 1 हजार 48 वोटों में 600 वोट सतीश चव्हाण ने हासिल किए. वहीं, बोरालकर को 286 वोटों पर ही संतुष्ट रहना पड़ा.