औरंगाबाद

Published: Jun 05, 2020 05:20 PM IST

औरंगाबादढाई माह से जारी है शिवसेना का अन्नदान उपक्रम, 61 हजार जरुरतमंद लाभान्वित

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

– सेना नेता चन्द्रकांत खैरे का उपक्रम

औरंगाबाद. कोरोना संक्रमण को लेकर जारी लॉकडाउन में गरीब व जरुरत मंदों को राहत पहुंचाने का काम गत ढ़ाई माह से शिवसेना नेता चन्द्रकांत खैरे द्वारा जारी है. इस उपक्रम का शहर के 61 हजार से अधिक  लोगों ने  लाभ उठाया है.

लॉकडाउन में प्रतिदिन काम कर अपने परिवार का पेट भरनेवाले शहर के लाखों लोगों के समक्ष कई समस्याएं निर्माण हो रही है. इन्हीं समस्याओं को भांपकर सेना नेता खैरे द्वारा लोगों को अन्नदान करने का उपक्रम जारी है.

35 हजार जरूरतमंदों को किराना वितरण

सेना नेता खैरे ने बताया कि शिवसेना की ओर स्थानीय गरीब व जरुरतमंद 35 हजार नागरिकों को किराना किट व अनाज बांटे गए.हजारों  लोगों को अन्नदान किया गया. इसमें चपाती व सब्जी, मसाला चावल, शिरा,  पानी की बोतल दिए गए. शहर के घाटी अस्पताल, सरकारी जिला अस्पताल, बस स्थानक, जेजे हॉस्पिटल, शनी मंदिर, अयोध्या नगरी, बीड बायपास, सिडको, अदालत रोड पर प्रवासी मजदूरों के लिए बनाए गए निवारागृह, रेलवे  स्थानक परिसर में रोज व्यवस्था की जा रही है. इस उपक्रम को सफल बनाने के लिए सेना नेता चन्द्रकांत  खैरे, युवा सेना के जिला युवाधिकारी ऋषिकेश खैरे, एड. आशुतोष डख, प्रतीक बाफना, सुनील दायमा परिश्रम कर रहे है.