भंडारा

Published: May 24, 2021 12:02 AM IST

Cowमवेशी सहित 1.35 लाख का माल जब्त

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

भंडारा. पुलिस अधीक्षक वसंज जाधव एवं अप्पर पुलिस अधीक्षक अनिकेत भारती ने जिले के अवैध धंधे नष्ट करने संबंध में दिए निर्देश अनुसार पुलिस थाना जवाहरनगर के थानेदार पुलिस निरीक्षक एस.बी. ताजणे ने मवेशियों का परिवहन करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर मवेशी सहित 1,35,000 रु. का माल जब्त किया.

पुलिस थाना जवाहरनगर के थानेदार पुलिस निरीक्षक ताजणे को मवेशियों की तस्करी किए जाने की गुप्त जानकारी मिली थी. शहापुर में गोटया हरडे के मकान समीप खुली जगह में 10 किमी पूर्व में टाटा एसी वाहन (क्र. एम.एच. 36 एफ. 0758) में 3 मवेशी जानवर, बोलेरो पिकअप (क्र. एम.एच. 33 जी. 1020) में 4 मवेशी को निर्दयता से भरकर दिखायी दिए जिसकी कीमत 1,35,000 रु. है.

घटनास्थल पर कार्रवाई में वाहन चालक बालगोपाल उर्फ बालु दृगकर (40) शहापुर, टाटा एसी वाहन (क्र. एम.एच. 36 एफ. 0758) का मालिक, बेलोरो पिकअप (क्र. एम.एच. 33 जी. 1020) का चालक श्रीकांत भोयर नांदोरा के खिलाफ पुलिस थाना जवाहरनगर में मामला दर्ज किया गया है. कार्रवाई में मिले सभी जानवरों को सुकृत गौशाला खैरी पिंपलगाव में रखा गया है. उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक वसंत जाधव, अप्पर पुलिस अधीक्षक अनिकेत भारती के मार्गदर्शन में थानेदार एस.बी. ताजणे, पुलिस अंमलदार साखरे ने की. आगे की जांच पुलिस हवालदार जनबंधु कर रहे हैं.