भंडारा

Published: Apr 06, 2022 11:44 PM IST

Fire in Houseरेंगेपार में मकान जलने से 1.60 लाख रु. का नुकसान

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

 लाखनी. तहसील के रेंगेपार (कोठा) में सोमवार की रात्रि में नामदेव उईके के निवासी मकान का अचानक आग लगी. आग में लाखों रु. का नुकसान हुआ होकर जीवनाश्यक वस्तुओं का बडे पैमाने पर नुकसान हुआ है. सरकारी रिकार्ड नुसार 1 लाख 60 हजार . का नुकसान हुआ होकर घटनास्थल को तहसीलदार, पटवारी, सरपंच, ग्रामसेवक ने भेंट दी थी. इसमें परिवारों का बडा आर्थिक नुकसान हुआ है. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार रेंगेपार (कोठा) के  नामदेव उईके यह लाखनी में टेलर्स की ओर कारागीर के तौर पर काम करते है. बेटी की शादी हुई होकर परिवार नमदेव व श्यामकला यह दंपत्ति रहते है. उनके निवासी मकान को सोमवार को रात्रि के दौरान अचानक आग लगी. आग लगने की घटना को लाखनी नपं के दमकल की गाडी को जानकारी देकर बुलाया गया था. 

नागरिकों ने व दमकल की गाडी ने आग को काबु में पाया था. इस आग में जीवितहानी नहीं हुई किंतु लाखों रु. का नुकसान हुआ है. इस ओर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने ध्यान देकर नामदेव को आर्थिक मदद करने की मांग नागरिकों ने की है.