भंडारा

Published: May 27, 2020 11:58 PM IST

COVID-19तुमसर तहसील में मिला 1 पाजिटिव, कोरोना मरीजों की संख्या हुई 19

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

भंडारा. जिले में तुमसर तहसील में 29 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव आयी है. 25 मई को मुंबई से आये इस व्यक्ति का स्वैब जांच के लिए नागपुर प्रयोगशाला में भेजा गया था. जिले में 27 मई को आइसोलेशन वार्ड में 25 व्यक्ति थे. अभी तक 286 व्यक्ति आइसोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज हो चुके हैं. नर्सिंग होस्टल भंडारा, क्वारंटाइन में 51 व्यक्ति भर्ती है. साकोली, तुमसर व मोहाड़ी तहसील के कोविड केअर सेंटर में 269 व्यक्ति मिलाकर कुल 320 इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में भर्ती है. जबकि 949 व्यक्तियों को हास्पिटल क्वारंटाइन से डिस्चार्ज किया गया.

बाहर से पहुंचे 38,498 व्यक्ति
अभी तक पुणे, मुंबई आदि राज्य से 38,498 व्यक्ति आए है. 25,962 व्यक्ति का 28 दिनों का होम क्वारंटाइन की समयावधि पूरी हो गयी हैं. अभी पुणे, मुंबई व आदि राज्य से 12,536 व्यक्ति 28 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन किया गया. 25 मई को 33 व्यक्ति के नमूने नागपुर में भेजे गए. जांच के लिए भेजे गए 1510 नमूने में से 1,418 नमूने निगेटिव आए हैं. 19 नमूने पाजिटिव आए हैं. अभी तक 73 व्यक्तियों की रिपोर्ट नहीं मिली हैं.

सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ग्रामीण अस्पताल, उपजिला अस्पताल, नागरी स्वास्थ्य केंद्र में फ्लू ओपीडी शुरू की गई है. अभी तक तीव्र श्वासदाह के कुल 142 व्यक्ति भर्ती किए गए हैं. 142 व्यक्ति के नमूने नागपुर से आये हैं. 140 नमूने निगेटिव प्राप्त हुए है. व 1 की रिपोर्ट आना बाकी है. जिले में अभी तक 90,343 नागरिकों ने स्वास्थ्य सेतु एप डाउनलोड किया है.