भंडारा

Published: Oct 02, 2020 01:16 AM IST

कोरोनाभंडारा में मिले 151 संक्रमित : 133 मरीजों को डिस्चार्ज

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
PTI Photo

भंडारा (का). बुधवार को 947 लोगों के स्वैब टेस्ट लिए गए. इनमें से 151 नए कोरोना पाजिटिव मिले है. अभी तक 45 हजार 570 लोगों के स्वैब टेस्ट लिए गए. इसमें 5589 लोग कोरोना पाजिटिव मिले है. बुधवार को 133 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे गए. जिले में कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या 3778 हुई है. एवं बुधवार को 151 नए पाजिटिव मिले है. पाजिटिव मरीजों की कुल संख्या 5589 हुई है.

मरीजों के स्वस्थ होने की दर 68 प्रश. है. गुरूवार को कोरोना पाजिटिव मामले भंडारा तहसील के 74, साकोली 17, लाखांदूर 07, तुमसर 15, मोहाडी 12, पवनी 22 एवं लाखनी तहसील के 04 का समावेश है. अभी तक 3778 मरीजों ने कोरोना पर मात की है. कोरोनाबाधितों की संख्या 5589 है. जबकि 1687 क्रियाशील मरीज है.

बुधवार को कोरोना 5 करीजों ने अंतिम सांस ली. अब तक 124 की मृत्यु हुई है. जिले में तहसीलनिहाय मरीज संख्या भंडारा भंडारा- 2889, साकोली – 412, लाखांदुर- 241, तुमसर- 504, मोहाडी- 523, पवनी- 494 व लाखनी- 526 ऐसे कुल 5589 पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई है. इसमें से 3778 मरीज स्वस्थ हुए है.

जिले में स्वास्थ्य होने की दी 68 प्रश. है. जबकि मृत्यु दर 02.21 प्रश. है. गुरूवार को आइसोलेशन वार्ड में 204 लोग भर्ती हुए. जबकि 2156 लोगो को आइसोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज दिया गया है.