भंडारा

Published: Apr 13, 2021 01:34 AM IST

Bhandara Corona Updateभंडारा जिले में 16 मरीजों की मौत, 1596 कोरोना पाजिटिव मिले

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
PTI Photo

भंडारा. जिले में सोमवार को 789 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे. स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 18809 पर पहुंच गई है. सोमवार को 1596 नये कोरोनाबाधित मरीज मिले हैं. कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 29847 हुई है. मरीजों के स्वस्थ होने का प्रमाण 63.01 प्रश. है. आज 16 कोरोना पाजिटिव मरीज की मृत्यु हो गई. इसी के साथ जिले में कोरोना पाजिटिव मरीजों की मृत्यु का आंकड़ा 436 पर पहुंच गया.

जिले में सोमवार को कई कोरोना पाजिटिव मिले. इनमें भंडारा तहसील से 707, मोहाड़ी तहसील 110, तुमसर तहसील 206, पवनी तहसील 224, लाखनी तहसील 115, साकोली तहसील 65 एवं लाखांदूर तहसील 169 व्यक्तियों का समावेश है. अभी तक 18809 मरीज ठीक हुए हैं. जिले में अभी कोरोनाबाधितों की संख्या 29847 दर्ज की गई है.

सक्रिय 10602 मरीज हैं. मरीज ठीक होने का प्रमाण 63.01 प्रश. है तो जिले की मृत्युदर 01.46 प्रश. है. सरकारी एवं निजी अस्पताल में ओपीडी विभाग में आनेवाले कोई भी बुखार के मरीजों की कोविड जांच प्रिस्क्राइब करने के निर्देश जिलाधिकारी संदीप कदम ने दिए हैं. 

नागरिकों से आह्वान

कोरोना से बचने के लिए मास्क यहीं मुख्य संरक्षक है. मास्क का हमेशा व सही उपयोग करें. साबुन व पानी से बार-बार कम से कम 20 सेकंड हाथ धोने, साबुन व पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं होने पर अल्कोहोलयुक्त हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.