भंडारा

Published: Oct 07, 2020 01:50 AM IST

कोरोना कहरभंडारा में मिले 163 संक्रमित

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
PTI Photo

भंडारा (का). जिले में मंगलवार को 90 मरीज ठीक होकर घर चले गए. अब तक जिले में ठीक होनेवाले रोगियों की संख्या 4399 हो गई है. वही मंगलवार को 163 नए मरीजों की पुष्टी हुई है. जिले में पॉजिटिव रोगियों की संख्या अब 6250 हो गई है. मरीज का रिकवरी दर 70.38 प्रश. है.

मंगलवार को कुल 830 थ्रोट स्वैब नमूनों का परिक्षण किया गया. उनमें से 163 को कोरोना पॉजिटिव पाए गए. अब तक 49,786 लोगों में गले के स्त्राव की जांच की गई है. इसमें 6250 व्यक्ती कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

मंगलवार को कोरोना के नए पॉजिटिव मामले में भंडारा तहसील के 84, साकोली 19, लाखांदूर 15, तुमसर 08, मोहाडी 14, पवनी 19 एवं लाखनी तहसील के 04 मामले शामिल है. अब तक 4399 मरीज कोरोना से पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके है. जिले में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 6250 तक पहुंच गई है. क्रियाशील मरीज 1705 है. मंगलवार को 7 कोरोना के मरीजों की मृत्यु हुई. जिले में कोरोना पॉजिटिव मृतकों की संख्या कुल 146 हुई है.