भंडारा

Published: Sep 26, 2020 11:58 PM IST

कोरोना कहरभंडारा में फिर 166 पॉजिटिव, 5 की हुई मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

भंडारा. भंडारा जिले में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. शुक्रवार को 5 की मृत्यु हुई. जिले में अब तक 101 की मृत्यु हो चुकी है. जिला स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार शनिवार को 166 नए मामले पाए गए. जबकि शनिवार को 53 लोगों को बेहतर उपचार के पश्चात डिस्चार्ज किया गया. इस समय भंडारा जिले में 1,684 मरीजों पर उपचार जारी है.

आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करें
जिलाधिकारी कार्यालय के सूत्रों के अनुसार भंडारा जिले में अब तक 1,19,378 नागरिकों ने आरोग्य सेतु एप डाउनलोड किया है. जिलाधिकारी द्वारा नागरिकों से आह्वान किया है कि वे अपने मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करें एवं स्वयं के स्वास्थ्य के संबंध में सही जानकारी अपलोड करें.

अब तक 4,673 मरीज को बाधित
जिले में अब तक कुल 4,673 मरीज को बाधित पाए गए हैं. इसमें से 2,888 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है. तत्पश्चात वर्तमान में 1,684 सक्रिय मामले हैं. सर्वाधिक मरीज भंडारा तहसील में पाए गए हैं जिनकी संख्या 2439 है भंडारा तहसील को छोड़ भंडारा जिले की अन्य सभी तहसीलों में मरीजों की संख्या प्रत्येक तहसील में 500 से कम है.