भंडारा

Published: Jul 31, 2020 12:37 AM IST

अफवाह31 से नहीं लगेगा लॉकडाउन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

भंडारा. जिले में लॉकडाउन लगने के संबंध में तरह-तरह की अफवाहें हर तरफ फैल रही है. पिछले 2 दिनों से एक खबर वायरल हो रही है कि भंडारा में 31 जुलाई से लेकर 4 अगस्त तक लॉकडाउन लगाया जा रहा है. इस खबर को लेकर हड़कंप मचा है. लोग खरीदारी के लिए दूकान में भीड़ कर रहे हैं. इसे लेकर जिला आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से साफ किया गया है कि जिले में लॉकडाउन लगाने की कोई योजना नहीं है. सोशल मीडिया में एक दूसरे को शेयर किया जा रहा है.

अपने परिचित एवं मित्रों तक पहुंचाया जा रहा है. वायरल अफवाह का परिणाम यह है कि किराना दूकान, सब्जी दूकान, अनाज दूकान में भीड़ उमड़ी है. बाजार में 1 तरीके की अफरा-तफरी मची हुई है. इस वायरल खबर के संबंध में गुरुवार दोपहर को आपदा प्रबंधन विभाग अधिकारी अभिषेक नामदार से संपर्क किया गया जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि वायरल खबर पूरी तरीके से झूठी है. जिले में इस तरीके का लॉक डाउन करने की कोई योजना नहीं है.