भंडारा

Published: Dec 07, 2020 12:54 AM IST

भंडारा32 पुरुषों ने की नसबंदी सर्जरी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

लाखांदूर. राज्य सरकार की स्वास्थ्य सेवा व भंडारा जिप राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान के तहत 32 पुरुषों की लाखांदूर तहसील में नसबंदी सर्जरी हुई है. यह शिविर तहसील के बारव्हा एवं कूड़ेगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में लाखांदूर तहसील स्वास्थ्य विभाग के तहत आयोजित किया गया.

शिविर में पुरुषों की बिना टांके लगाए नसबंदी की गई. नसबंदी से पहले स्वास्थ्य विभाग के तहत जो पुरुष नसबंदी से गुजरना चाहते थे. उन्हें पहले सभी चिकित्सा परीक्षाओं के साथ कोविड के लिए परीक्षण किया गया.

तहसील स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत आयोजित इस नसबंदी सर्जरी शिविर के तहत, कूड़ेगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के तहत 8 व 10 पुरुष तथा बारव्हा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के तहत 14 पुरुष, कुल 32 ऐसे पुरुषों ने नसबंदी सर्जरी करवाई. इस दौरान नसबंदी किए गए पुरुषों को शाल देकर सम्मानित किया गया.

सरकारी योजना अनुसार प्रति व्यक्ति को 1100 रुपये का लाभ दिया जाएगा. इस अवसर पर पुरुष नसबंदी सर्जरी लाखांदूर के तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डा. नलिनिकांत मेश्राम के नेतृत्व में शल्य चिकित्सक डा. कैकाडे, डा. रजनीकांत मेश्राम के साथ स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी व पुरूष नागरिक उपस्थित थे.