भंडारा

Published: Jan 14, 2021 01:04 AM IST

भंडाराभंडारा जिले में मिले 38 पॉजिटिव

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

भंडारा. बुधवार को जिले में 32 मरीज ठीक होकर घर लौटे. ठीक हुए मरीजों की संख्या 12,174 हुई है. बुधवार को 38 नये कोरोनाबाधित मरीज मिले हैं. पॉजिटिव मरीजों की संख्या 12,864 हुई है. मरीज ठीक होने का प्रमाण 94.64 प्रश है. भंडारा जिले में कोरोना पॉजिटिव आए में भंडारा तहसील 12, मोहाड़ी तहसील 03, तुमसर तहसील 04, लाखनी तहसील 12, साकोली तहसील 04 व्यक्तियों का समावेश है.

अबतक 12,174 मरीज ठीक हुए है. जिले में अभी कोरोनाबाधितों की संख्या 12,864 हुई है. सक्रिय 379 मरीज है. 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज की मृत्यु हुई है.

जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज मृत्यु की कुल संख्या 311 हुई है. मरीज ठीक होने का प्रमाण 94.64 प्रश. है. जिले का मृत्युदर 02.42 प्रश इतना है. सरकारी व निजी अस्पताल में ओपीडी विभाग में आनेवाले कोई भी बुखार के मरीजों की कोविड जांच प्रिस्क्राइब करने के निर्देश जिलाधिकारी संदीप कदम ने दिए है.