भंडारा

Published: Jun 22, 2021 01:46 AM IST

Bhandara Corona Updateभंडारा जिले में मिले 4 नए पाजिटिव, रिकवरी रेट 98.02%

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

भंडारा. सोमवार को भंडारा जिले में 24 मरीज ठीक होकर घर लौटे. ठीक हुए मरीजों की संख्या 58,201 होकर सोमवार को 4 नये कोरोना बाधित मरीज मिले हैं. कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 59,375 होकर मरीजों के ठीक होने का प्रमाण 98.02 प्रश. है. 

सोमवार को 249 व्यक्तियों के गले के स्वैब की जांच की गयी. उसमें से 4 व्यक्ति कोरोना पाजिटिव मिले. अभी तक 4 लाख 10 हजार 821 व्यक्तियों के गले के स्वैब की जांच की गयी. उसमें 59,375 व्यक्ति कोरोना पाजिटिव आए हैं. सोमवार को भंडारा जिले में कोरोना पाजिटिव आने वालों में भंडारा तहसील 03, मोहाड़ी तहसील 00, तुमसर तहसील 00, पवनी तहसील 00, लाखनी तहसील 01, साकोली तहसील 00 एवं लाखांदूर तहसील 00 व्यक्तियों का समावेश है. 

अभी तक 58,201 मरीज ठीक हुए हैं. जिले में अभी कोरोना बाधितों की संख्या 59,375 हुई होकर सक्रिय 119 मरीज हैं. सोमवार को एक भी कोरोना पाजिटिव मरीजों की मृत्यु नहीं हुई होकर जिले में कोरोना पाजिटिव मरीज मृत्यु की कुल संख्या 1055 हुई है. मरीज ठीक होने का प्रमाण 98.02 प्रश. है. तो जिले का मृत्युदर 01.78 प्रश. इतना है. सरकारी एवं निजी अस्पताल में ओपीडी विभाग में आने वाले कोई भी बुखार के मरीजों की कोविड जांच प्रस्क्राइब करने के निर्देश जिलाधिकारी संदीप कदम ने दिए हैं.