भंडारा

Published: Feb 28, 2021 01:32 AM IST

भंडारा कोरोनाभंडारा जिले में मिले 40 कोरोना पाजिटिव

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

भंडारा. शनिवार को 14 मरीज ठीक होकर घर लौटे. ठीक हुए मरीजों की संख्या 13,093 होकर शनिवार को 40 नये कोरोनाबाधित मरीज मिले हैं. कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 13,652 हो गई है. मरीज ठीक होने का प्रमाण 95.90 प्रश. है. शनिवार को भंडारा जिले में कोरोना पाजिटिव आए में भंडारा तहसील 18, मोहाड़ी तहसील 00, तुमसर तहसील 02, पवनी तहसील 10, लाखनी तहसील 08, साकोली तहसील 02 व लाखांदूर तहसील के व्यक्तियों का समावेश है. अभी तक 13093 मरीज ठीक हुए हैं.

जिले में अभी कोरोना बाधितों की संख्या 13652 हुई होकर सक्रिय 232 मरीज हैं. शनिवार को एक भी कोरोना पाजिटिव मरीज की मृत्यु नहीं हुई होकर जिले में कोरोना पाजिटिव मरीज मृत्यु की कुल संख्या 327 हुई है. मरीज ठीक होने का प्रमाण 95.90 प्रश. है. तो जिले का मृत्युदर 02.39 प्रश. इतना है. सरकारी व निजी अस्पताल में ओपीडी विभाग में आनेवाले कोई भी बुखार के मरीजों की कोविड जांच प्रिस्क्राइब करने के निर्देश जिलाधिकारी संदीप कदम ने दिए हैं.