भंडारा

Published: Sep 27, 2021 10:28 PM IST

House Collapsedमोहाडी में अतिवृष्टि से ढह गए 43 मकान

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Pic

मोहाडी. तहसील के सितेपार, मांडेसर, पांढराबोडी, काटी, हरदोली आदि परिसर में अतिवृष्टी होने के कारण सीतेपार, हरदोली के तालाब का पानी खेतों में घुस गया. कई घरों में नालियों का पानी घुस गया. इसमें 43 मकान ढह गए. इस कारण 7 लाख 97 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. 

मोहाडी के पश्चिम की ओर गांव में मंगलवार को जोरदार बारीश है. केवल 24 घंटों में 140.5 मिमि हुई. इस कारण सीतेपार के तालाब का पानी धान खेत व गांव में घुस गया. हरदोली के तालाब की दीवार फुट गई. जिसके कारण तालाब का पानी खेतों में गया. मोहाडी व अन्य गांव में नहरों का पानी ओव्हरफ्लो हुआ. सडक पर पानी आ गया था.

वही पानी कई लोगों के घर में घुस गया. इस कारण 43 मकान क्षतिग्रस्त हो गए. इसमें एक मकान पूर्णत: एवं 42 मकान अंशत: नुकसान हुआ. नुकसान का आंकडा 7 लाख 97 हजार इतना है. यह सभी नुकसान की जानकारी प्राथमिक स्वरूप की है. कितने मकान गिरे इसकी जानकारी लेना शुरू है. पटवारी ने पंचनामा करना शुरू किया है. इसके पूर्व अगस्त महिने में 9 जुलाई, 18 व 19 अगस्त तथा 10 सितंबर को मोहाडी तहसील में अतिवृष्टी के कारण 5 मकान पूर्णत: व अंशत: 54 मकानों का नुकसान हुआ है.